haryana Budget 2023: 4000 आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूल में होंगे तब्दील, महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़
Feb 23, 2023, 12:54 PM IST
haryana Budget 2023: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री आज विधानसभा में राज्य के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.बता दें कि महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा.