Haryana Budget: गृह मंत्री अनिल विज के सिर का हुआ ऑपरेशन, बोले- चोट नहीं लाठीचार्ज बहुत बार किया फेस
Feb 20, 2023, 23:27 PM IST
हरियाणा विधानसभा के चौथे बजट सत्र में आज पहले दिन राज्य के गृह मंत्री बजट सत्र में नहीं पहुंचे. बता दें कि उन्होंने चार दिन की विधानसभा से छुट्टी ली है क्योंकि उनके सिर का ऑपरेशन हुआ है. उनका कहना है कि उनके सिर में गिल्टी थी, जिसका ऑपरेशन हुआ और सिर से 2/3 सेंटिमिटर की गिल्टी निकली है. इस वजह से सिर में दर्द रहता था, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि शायद पहले कभी चोट लगी होगी, जिसपर विज ने कहा कि चोट तो नहीं लगी कभी, लेकिन लाठीचार्ज बहुत बार फेस किया है.