Video: बस और बाइक में टक्कर, धूं-धूं कर जली बस, दो की मौत
Nov 21, 2022, 09:27 AM IST
सिरसा बठिंडा रोड पर एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद धूं-धूं जलकर प्राइवेट बस राख हो गई. गनीमत रही कि बस जलने की भनक जल्द ही बस ड्राइवर और कंडक्टर को लग गई, जिसके बाद तुरंत बस में बैठी सवारियों को नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि बस और एक बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद बाइक बस के नीचे फंस गया और उसके बाद बस में आग लग गई. जैसे ही बस में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से बस में लगी आग को काफी देर बाद बुझाया गया. बता दें कि यह प्राइवेट बस राजस्थान के सालासर धाम से वापस बठिंडा की ओर लौट रही थी कि बठिंडा के नजदीक मोड मंडी के पास यह हादसा हुआ है. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. मरने वाले दोनों लोग बठिंडा के ही बताए जाते हैं.