CM मनोहर लाल हुए खाटू श्याम संध्या में भाव विभोर, श्रद्धालुओं को दी ये सौगात
Nov 07, 2022, 19:50 PM IST
करनाल के सेक्टर 12 के ग्राउंड में श्री खाटू श्याम संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से श्री खाटू श्याम का गुणगान किया गया. श्री खाटू श्याम संध्या के भव्य आयोजन में देर रात्रि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने शिरकत की. वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब करनाल से श्री खाटू शाम के लिए बस चलाई जाएगी और करनाल स्थित बाबा के मंदिर का द्वार भी बनाया जाएगा. उनके साथ मुख्य रूप से गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री मीडिया प्रभारी जगमोहन आनंद मौजूद रहे.