दुबई से लौटे CM मनोहर लाल क्या-क्या बोले, देखिए Video
Oct 06, 2022, 12:45 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने पिछले एक हफ्ते में 2 बार दुबई का दौरा किया. पहला दौरा प्गुरुग्राम के नूंह में जंगल सफारी और दूसरा दौरा गुरुग्राम में 1080 एकड़ में ग्लोबल सिटी के निर्माण और निवेश पर केंद्रित रहा. CM मनोहर लाल ने आज हरियाणा निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.