CM Viral Video: सीएम मनोहर लाल का एक हाथ से बुलेट चलाने का वीडियो वायरल, देखकर सब रह गए हैरान
Jan 26, 2023, 15:00 PM IST
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस पर यमुना नगर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस बीच उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल उन्होंने मैदान में एक हाथ से बुलेट दौड़ा दी. इस दौरान जहां उनकी बाइक पर लहराते तिरंगे ने बुलंद भारत की तस्वीर पेश की तो वहीं सीएम ने यह जता दिया कि देश के साथ प्रदेश सरकार भी मजबूत हाथों में है. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम के बाइक चलाने के दौरान कमांडो भी दौड़ रहे हैं.