Haryana Budget 2023: जनता के हित में आएगा इस साल का बजट - CM मनोहर लाल
Feb 10, 2023, 18:18 PM IST
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.23 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा.बता दें कि आज सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्री बजट को लेकर बैठक की .जिसमें कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए.बेठक में सीएम ने बजट पर सभी से सुझाव लिए साथ ही बैठक के बाद सीएम ने स्टेक होल्डर्स के साथ भी बैठक की.सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में बजट लाया जाएगा.ये बजट विकास एवं सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने वाला होगा.उन्होंने कई और सेक्टर के बारे में बजट को लेकर कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.