Haryana DSP Murder: लोगों ने शांति मार्च निकाल हत्यारोपियों को फांसी की मांग की
Jul 20, 2022, 12:45 PM IST
डीएसपी सुरेंद्र सिंह (Touru DSP Surendra Singh ) की हत्या के बाद आज तावडू (Taoru Latest News) में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के मार्फत लोगों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. हाथों में तख्ती और बैनर लेकर लोगों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी तो वहीं प्रशासन से यह भी मांग की है कि जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन कुछ आरोपी अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी जल्द हो नहीं तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा लोगों ने यह भी मांग की है कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. इसके चलते न केवल पुलिसकर्मी असुरक्षित हैं बल्कि लोगों के लिए भी एक बड़ा खतरा है. वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिजनों ने हत्या की सीबीआई जांच हो और मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है.