कॉलोनी में स्कूल खोलने की मांग को लेकर, छात्रों ने नहर पर दरी बिछाकर लगाई क्लास
Dec 15, 2022, 22:40 PM IST
राम नगर कॉलोनी में स्कूल की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने आज अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. विद्यार्थियों ने रतिया से गुजर रही नहर के पुल पर दरी बिछाकर कक्षा शुरू कर दी और रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए स्कूल खोले जाने की मांग उठाई. विद्यार्थियों ने बताया कि रामनगर कॉलोनी से दूसरे स्कूल काफी दूर हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों को दूर-दराज पढ़ने जाना पड़ता है और हादसों का भी अंदेशा बना रहता है. इसलिए यहां कॉलोनी में स्कूल बनाने की मांग करीब 8-10 साल पहले उठी थी, तब से मांग की जा रही है. कुछ समय पहले सरकार ने स्कूल की मंजूरी दे दी और स्कूल निर्माण शुरू हो गया, जिसका 90% काम पूरा हो गया है, लेकिन बाकी काम पूरा नहीं किया जा रहा. सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही. उन्होंने विभाग, सरकार व विधायक से जल्द से जल्द स्कूल का काम पूरा कर शुरू करने की मांग की. घटना की सूचना मिलते सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं. धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक भी नहीं सुनी.