युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शहर में बांटी दूध-जलेबी, पिछले 8 साल से चल रही मुहिम
Jan 01, 2023, 13:09 PM IST
हिसार में शहीद भगत सिंह जन कल्याण मोर्चे की खास पहल शुरू की है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मोर्चे ने 5 से ज्यादा जगहों पर दूध और जलेबी बांटी. इस संगठन को चला रहे आशीष कूकी ने बताया कि पिछले 8 साल से वो इस मुहिम को चला रहे हैं.