Rajnath Singh ने सम्राट पृथ्वीराज की मूर्ति का किया अनावरण, बोले-हरियाणा में तैरती है वीरता की गाथा
Nov 13, 2022, 16:04 PM IST
हरियाणा में झज्जर के कुलाना गांव में रक्षामंत्री Rajnath Singh ने 16 फीट ऊंची सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया. जहां भारी संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण शुरू किया है. अब देश के लोगों को इतिहास की सही जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और यहां हर गांव में वीरों की पट्टिका लगी है. कहा कि राज्य के लोगों के लिए यह गर्व की बात है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद सुनीता दुग्गल, अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे.