खाप पंचायत में सरकार को अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं होने पर दी ये चेतावनी
Sep 11, 2022, 15:27 PM IST
सोनाली फोगाट के मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत 11 बजे शुरू हुई. इसमें सोनाली की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य भी पहुंचे हैं. परिजन सोनाली के मर्डर की जांच से संतुष्ट नहीं है. खाप में करीब 35 खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए. यह बैठक करीब 3 घंटी चली. इसमें सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर सराकर ने 23 सितंबर तक जांच के आदेश नहीं दिए तो 24 सितंबर को फिर महापंचायत होगी. वहीं इस दौरान सोनाली की बेटी यशोधरा ने की मार्मिक अपील कर कहा कि हमें न्याय दिलवाने में सहयोग करें. इस दौरान यशोधरा ने कहा कि मेरी मां की मौत की CBI जांच हो.