हरियाणा के नशेड़ी हो जाएं सावधान, Narcotics विभाग APP से करेगी मानिटरींग
Jan 07, 2023, 18:36 PM IST
Haryana Narcotics Control Bureau ने राज्य से नशे के खात्मे के लिए एक खास ऐप तैयार कराया है. हरियाणा में इलाज के नाम पर अक्सर दुकानों से नशेरी ऐसी दवाईंया खरीदते थे, जिसमें पर्याप्त मात्रा में नशीली पदार्थ होती थी. साथ ही HNCB डाक पार्सलों और दूसरी माध्यमों की मानिटरींग करने के फिराक में भी है.