Video: CM केजरीवाल का ट्वीट, हरियाणा में AAP की सरकार बनते ही लागू होगी Old Pension Scheme
Feb 19, 2023, 23:53 PM IST
Haryana Old Pension Scheme: हरियाणा में बजट सत्र के पहले ही दिन ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर जमकर बवाल हुआ. प्रदेशभर के लगभग 20 हजार कर्मचारी आज प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ निकले, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया. इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. हरियाणा में हुए इस हंगामे के बाद इस पूरे मामले में दिल्ली के CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है- अगली बार बीजेपी भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की'.