जींद जिले के चाबरी और भिड़ताना गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
Oct 30, 2022, 11:18 AM IST
Haryana Panchayat Election: हरियाणा के जींद जिले के दो गांव चाबरी और भिड़ताना के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार. लंबे समय से दोनों गांव के लोग गांव से नेशनल हाईवे 352 A पर रास्ते की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इन दोनों गांव से किसी भी व्यक्ति ने चुनाव के लिए नामांकन भी नहीं भरा है.