नूंह में मतदान के दौरान पथराव, कई लोग घायल
Nov 02, 2022, 11:46 AM IST
Video: नूंह में मतदान शुरू होने के 4 घंटे में ही अलग-अलग जगहों से विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. गोकलपुर, चांदडाका, बिसरू, गुढ़ा सहित कई जिलों में पथराव की खबरें सामने आई हैं. इस बीच ग्रामीणों द्वारा एक मौत की भी बात कही जा रही है.