फरीदाबाद में रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार पर पुलिसकर्मी ने तान दी कुल्हाड़ी
Aug 02, 2022, 23:18 PM IST
फरीदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार को कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश करता है और लात मारकर भगा देता है. यह सारी घटना एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया. इस मामले में जांच की जिम्मेदारी एसीपी बल्लभगढ़ को सौंपी गई है.