हरियाणा में राज्यसभा का `रण`... BJP, JJP, INLD ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन का किया ऐलान
Fri, 10 Jun 2022-11:18 am,
हरियाणा में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीट के लिए मतदान की प्रक्रिया का आगाज हो चुका हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव-2022 के लिए आज को 4 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटका में वोटिंग होगी. कुल 16 सीट के लिए वोटिंग होगी. जिसमें राजस्थान, कर्नाटका की 5-5 सीट, हरियाणा की 2 सीट और महाराष्ट्रा की 6 सीट के लिए मतदान होगा.
मतदान के बाद शाम 5 बजे के बाद रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही 57 राज्यसभा सीट के लिए द्विवार्षिक चुनावों का ऐलान किया गया था. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित ऐलान किया गया था. वहीं, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीट के लिए आज चुनाव होंगे.