बदमाशों ने थार से कुचलकर पिता को मारा था, एक्शन न होने से नाराज बेटे ने भी किया सुसाइड
Sep 08, 2022, 10:00 AM IST
सोनीपत के कुंडली में रोडवेज चालक की मौत मामले में हरियाणा में आज रोडवेज कर्मियों ने चक्का जाम किया हुआ है. वहीं पिता की मौत से आहत और पुलिस द्वारा सही कार्रवाई न करने पर तंग आकर बेटे ने भी सुसाइड कर लिया. इस चक्का जाम का असर हिसार में भी देखने को मिला. हिसार में तमाम रुट्स पर बस सेवा प्रभावित रही, रोडवेज कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की. रोडवेज यूनियन नेताओं का कहना था कि हरियाणा में यूपी के लखीमपुर खीरी जैसा मामला हो गया है, लेकिन सरकार चुप बैठी है. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यूनियन नेताओं ने ऐलान किया है कि सांझे मोर्चे की अगुवाई में ये हड़ताल तब तक चलेगी, जब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होगी. यूनियन नेताओं ने मृतक चालक के परिवार को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की भी मांग की है.