बलराज कुंडू से #ZeeDNH की खास बातचीत, बोले- `मैं किसी को नहीं दूंगा वोट`
Jun 10, 2022, 13:54 PM IST
आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपने एक बयान में कहा कि सीएम मनोहर लाल नहीं चाहते कि उनका निर्दलीय कैंडिडेंट जीते. इसलिए मेरे से सीएम ने वोट नहीं मांगा. हालांकि भाजपा के बड़े नेताओं ने मेरे से संपर्क किया है. मैं आज आकंलन करूंगा.
उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को मैं जानता नहीं हूं. उनके प्रति मेरा अनुभव अच्छा नहीं है. अजय माकन से भी मेरा कोई वास्ता नहीं है. वे कांग्रेस के बड़े लीडर हैं. राज्यसभा चुनाव बड़ा चुनाव है. हुड्डा का भी संपर्क हुआ है. विनोद शर्मा भी मिलने के लिए आए थे, सभी वोट के लिए अपील करते हैं. मैं वोट डालने के लिए चंडीगढ़ आया हूं.