सिरसा में बदमाशों ने एक युवक को नंगा कर बाजार में घुमाया, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Dec 14, 2022, 14:22 PM IST
हरियाणा के सिरसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक युवक को पूरा नंगा करके बाजार में घुमाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिरसा में मंगलवार की रात को दो गुटों में पुरानी रंजिश के तहत झगड़ा हुआ था. इस बीच एक पक्ष के लोगों ने विशाल नाम के युवक को काबू किया और उसकी पिटाई की. बाद में गोल डिग्गी चौक से लेकर कीर्ति नगर चौकी तक आरोपी उसे नंगा कर ले गए. इस संगीन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया. वहीं आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.