हरियाणा सरकार के फैसले का छात्रों ने किया विरोध, AAP का मिला सपोर्ट
Aug 30, 2022, 16:21 PM IST
100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को मर्ज करने को लेकर हरियाणा सरकार के इस फैसले को जमकर विरोध किया जा रहा है. राजनीतिक दल तो विरोध कर ही रहे हैं. अब छात्र और अभिभावक भी सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं. हरियाणा सरकार के स्कूलों को मर्ज करने के फैसले को चौतरफा विरोध हो रहा है. विरोधी दल तो बीजेपी को घेर ही रहे हैं. अब छात्रों के अभिभावक और छात्र भी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जगाधरी के मुजाफतकलां गांव में राजकीय माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि ट्रांसफर ड्राइव और स्कूलों को मर्ज करने से हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है.