गन्ने की मिठास और हरियाणा सरकार से कड़वाहट का कॉकटेल, शुगर मिलों पर लटके ताले
Jan 20, 2023, 11:07 AM IST
हरियाणा में गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 करने को लेकर आज पूरे हरियाणा में किसानों ने शुगर मिलों को तालाबंदी की कॉल दी थी. इसी के तहत आज किसान कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत तमाम जिलों में शुगर मिलों पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब तक गन्ने का समर्थन मूल्य सरकार बढ़ाकर ₹450 नहीं करेगी शुगर मिल बंद रहेंगे.