Video: न वोटिंग न काउंटिंग, इस ताऊ ने बता दिया कौन जीतेगा आदमपुर का चुनाव
Oct 29, 2022, 19:36 PM IST
आदमपुर में उपचुनाव को लेकर अभी तक वोटिंग नहीं हुई. चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. चारों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. विपक्ष से लेकर बीजेपी के लिए यह चुनाव बहुत अहम माना जा रहा है. लेकिन इस ताऊ ने पहले ही बता दिया कि आदमपुर के अखाड़े में किस पार्टी के पहलवान की होगी जीत.