सपना चौधरी ने खेसारी लाल संग लगाए ठुमके, शेयर की रील
Aug 26, 2022, 16:01 PM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल का एक म्यूजिक वीडियो का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बात की जानकारी सपना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दी. उन्होंने अपने नए म्यूजिक वीडियो मटक मटक (Matak matak) की रील शेयर की. गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है और संगीत गुलशन ने दिया है. यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब (youtube) पर 19 अगस्त को जारी हो गया है.