स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
Jun 18, 2022, 14:02 PM IST
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग मामले में 30 मई को ED की गिरफ्तारी पर जमानत याचिका दायर हुई थी. 14 जून के दिन राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने जैन और ED पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को ईडी की हिरासत में भेज दिया था.