बेटी को देख रोने लगी थीं सोनाली फोगाट, पर बिग बॉस ने नहीं दिया था मिलने
Aug 23, 2022, 14:35 PM IST
सोनाली फोगाट की मौत के बाद से उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. सोनाली के चाहने वाले उन्हें अलग-अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच सोनाली का ऐसा वीडियो आया जिसमें वो बिग बॉस के घर में हैं और उनसे मिलने उनकी यशोधरा मिलने पहुंची थी. इस दौरान सोनाली रोने लगीं थीं, वो अपनी बेटी को लाडो मेंरी लाडो कहते हुए गले लगाने के लिए दौड़ीं थीं लेकिन शीशे की दीवार ने मां-बेटी को रोक लिया था. यह मंजर आंखों में आंसू लाने वाला था.