पुरानी पेंशन बहाली के लिए आदमपुर में कर्मचारियों ने मनाई `काली दिवाली`
Oct 23, 2022, 21:21 PM IST
हिसार के आदमपुर में आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने काले कपडे पहनकर जुटे. पुरानी पेंशन बहाल करो संघर्ष समिति के नेतृत्व में जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया गया. आप से जुड़ चुके नवीन जयहिंद ने प्रदर्शन को समर्थन दिया. इस बीच नौबत यहां तक आ गई कि कर्मियों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर से गुजरते वक्त जमकर नारे लगाए हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शन में शामिल हुए. नवीन जयहिंद ने कहा,उपचुनाव के मद्देनजर सरकार को सख्त संदेश देने के लिए प्रदर्शन रखा गया था. नाराज कर्मियों ने कहा कि पंजाब और राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी पुरानी पेंशन को लागू किया जाए, नई पेंशन योजना में कई खामियां है. कर्मियों ने डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला को भी जमकर घेरा।