कैसे बनती है बैडमिंटन वाली शटल कॉक, देखिए मजेदार वीडियो
Sep 27, 2022, 12:50 PM IST
बैडमिंटन तो आप में से ज्यादातर लोगों ने खेला होगा. या उसके बारे में जानते होंगे. उसकी चिड़िया या कहें के शटल कॉफी बढ़िया लगती है. यह 10 रुपये से लेकर हजारों में आती है. इसकी बनावट भी बढ़िया होती है. किसी भी चीज के बनने की प्रक्रिया काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होती है. बैडमिंटन कॉक बनने की प्रोसेस आप भी देख लीजिए.