Viral Video: समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, केजरीवाल ने ऐसे करा दिया चुप
Oct 17, 2022, 20:43 PM IST
गुजरात के उंझा में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संरक्षण ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से उन्होंने एक वाकया शेयर किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे देखकर 10-15 लड़के ‘मोदी-मोदी’ चिल्ला रहे थे. तो मैंने उनसे कहा कि नौकरी तो केजरीवाल देगा. फ्री बिजली, बच्चों के लिए स्कूल का इंतज़ाम केजरीवाल ही करेगा. 27 साल में BJP ने आपके लिए कुछ नहीं किया. तो वो कहने कहते- नारे तो इनके (BJP) लगा रहे थे, लेकिन वोट AAP को ही देंगे.