क्रिकेट के मैदान में IND vs PAK का महामुकाबला आज, देखिए दिल्ली का जनता का रिएक्शन
Aug 28, 2022, 13:27 PM IST
Asia Cup 2022 का आज दूसरा मैच है. इसमें आज भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. टी-20 विश्वकप के दौरान भारत को पाकिस्तान से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस मैच में शाहीन आफरीदी ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी, लेकिन आज यानी रविवार के मैच में शाहीन आफरीदी चोटिल हैं, जिस कारण वो पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए मौजूद नहीं होंगे. वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं पाकिस्तानी टीम की बागडोर बाबर आजम संभालने जा रहे हैं. आइए वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली की जनता इस आप कितने बेसब्री से मैच का इंतजार कर रही हैं?