शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा का ZEE DNH पर Exclusive Interview
Jan 30, 2023, 13:42 PM IST
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर 7 विकेट से पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. भारतीय महिला कप्तान शेफाली ने इतिहास रच दिया. इस मौके पर ZEE DNH ने शेफाली के पिता यानी संजीव वर्मा से खास बातचीत की. शेफाली के पिता ने बताया कि वे चाहते है कि ऐसे ही खेलती रहे और टीम को जीताती रहे.संजीव वर्मा ने ये कहा कि सबकी सालों की मेहनत कामयाब हो गई. बेटी ने क्रिकेट में भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.