Haryana News: टैंक टी-55 हिसार में स्थापित, 1971 की लड़ाई में पाकिस्तानी टैंकों के उड़ाए थे परखच्चे
Feb 25, 2023, 17:53 PM IST
Haryana News: 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के टैंकों को नेस्ताबूद करने वाला टी- 55 टैंक हिसार में स्थापित किया जा रहा है. हिसार के वार मेमोरियल में स्थापित करने के लिए इसे पुणे से लाया गया. 36 टन वजनी रशियन टैंक को रखने के लिए तीन क्रेन को बुलाया गया, लेकिन इसे रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. देखिए वीडियो.