Indigo Airlines की Air Hostess और यात्री में तीखी बहस, Video Viral
Dec 22, 2022, 08:42 AM IST
Indigo Airlines की एक Air Hostess और यात्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच जमकर बहस हो रही है. इस वीडियो में इंडिगो एयरलाइन्स की एक एयरहोस्टेस को यात्री पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री Er. Gurpreet Singh Hans ने 19 दिसंबर को अपने ट्विटर पर शेयर की है और अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्से के अनुसार यह Istanbul से Delhi फ्लाइट में सीमित भोजन पंसद को लेकर हुई थी. देखें वीडियो..