Video: भाई को राखी बांधने जा रही मासूम को सांडों ने पटक-पटक मार डाला
Aug 12, 2022, 15:09 PM IST
नोएडा में कल एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक भाई की कलाई सूनी रह गई तो एक बहन की सांसों की डोर टूट गई. दरअसल, सालारपुर में एक बहन अपने भाई राखी बांधने जा रही थी, तभी रास्ते में दो सांडों ने उस पर हमला बोल दिया. मासूम बच्ची साडों ने पटक-पटक कर घायल कर दिया. लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेबस पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना थाना 49 कोतवाली क्षेत्र की है.