देश को मिला पहना स्वदेशी विमानवाहक पोत INS Vikranat, थर-थर कांपेगा चीन पाकिस्तान
Sep 02, 2022, 11:54 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना को समर्पित किया. यह भारत के समुद्री इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जंगी जहाज है. पीएम मोदी ने कोचीन शिपयार्ड में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने स्वदेशी स्वचालित यंत्रों से युक्त विमान वाहक पोत INS विक्रांत को देश को सौंपा. इसमें MiG-29K लड़ाकू विमान और 10 Kmaov हेलिकॉप्टर के दो स्क्वॉड्रन तैनात हो सकते हैं. वहीं इसमें अमेरिका से आया मल्टीरोल MH-60R Romeo हेलिकॉप्टर भी तैनात किया जाएगा. इस विमानवाहक युद्धपोत पर 30 से 35 एयरक्राफ्ट तैनात किए जा सकते हैं.