Inspirational Video: 14 शेर भी नहीं कर पाए शिकार, हाथी के बच्चे ने नानी याद दिला दी
Aug 27, 2022, 15:09 PM IST
सोशल मीडिया पर शेर और बाघों के शिकार वाले वीडियो आप अक्सर देखते हैं. ज्यादातर वीडियो में बाघ या शेर शिकार कर ही लेते हैं. लेकिन इस वीडियो में शेर को शिकस्त झेलनी पड़ी है. वो एक नहीं बल्कि 14 शेरों को हाथी के बच्चे ने मजा चखा दिया. अच्छी बात ये है कि इतने सारे शेरों को देखकर हाथ का बच्चा डरता नहीं बल्कि उन्हें खदेड़ता भी है.