सूरजकुंड मेले की रंगारंग शुरुआत, जानें क्या कुछ है इस बार खास
Feb 03, 2023, 21:24 PM IST
36th International Surajkund Craft Fair: आज से हरियाणा के फरीदाबाद में 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की रंगारंग शुरुआत हो गई है. सूरजकुंड मेले में हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत देखी जा सकती है. इस बार सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पगड़ी का क्रेज मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कैसे महज 10 सेकेंड के अंदर पगड़ी बांधकर सेल्फी ली जा रही है. सूरजकुंड मेले में हर साल एक थीम आयोजन का आकर्षण बनती है. 36वें साल में नॉर्थ ईस्ट राज्यों को थीम चुना गया है. इस साल उत्तर पूर्व के 8 राज्यों की विशेषताएं मेले में देखने को मिलेगी. सूरजकुंड मेले में हर शाम सभी कलाकार आकर्षक यात्रा भी निकालेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन के बाद उस यात्रा को देखा और कलाकारों की हौसला अफजाई किया.