मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलिन फर्नांडीस से EOW करेगी पूछताछ, पूछे जाएंगे ये सवाल
Sep 14, 2022, 10:45 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर रही है. सवाल सुकेश के साथ उसके रिश्ते और उससे मिले उपहार पर आधारित हैं. जैकलीन से ये भी पूछा जाएगा कि वह उस दौरान वो कितनी बार सुकेश से मिली या फोन पर संपर्क किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में पिंकी ईरानी को भी जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है. पिंकी ईरानी सुकेश को जैकलिन फर्नांडीस से मिलवाने में मदद की थी. वो दोनों के बीच की कड़ी है. उन दोनों को अच्छी से जानती थी. सूत्रों के मुताबिक केस की कुछ कड़ियों को जोड़ने के लिए पिंकी और जैकलीन को आमने-सामने बैठा कर पुछताछ भी की जा सकती है. ईडी ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल किया है. ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में जानकारी होने के बावजूद उसके आपराधिक रिकॉर्ड नजरअंदाज कर उससे करीबी बनी रहीं और वित्तीय लेनदेन में शामिल रहीं.