जगदीप धनखड़ कहां से आते हैं, क्या पढ़ाई की है, क्यों कहा जा रहा है किसान पुत्र
ददन विश्वकर्मा Thu, 11 Aug 2022-12:53 pm,
हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने 528 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं विपक्ष में की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे. बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 725 वोट डाले गए थे. धनखड़ मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं. राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले जगदीप धनखड़ सांसद भी रह चुके हैं. धनखड़ 1989-1991 तक केंद्रीय मंत्री रहे. आज ही उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. धनकड़ ने वकालत की पढ़ाई की है. राजस्थान और सुप्रीम कोर्ट के वकील रह चुके हैं. राजस्थान के जाटों को आरक्षण दिलाने में उनका अहम योगदान है.