झारखंड के तीर्थस्थल के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतरे जैन समाज के लोग
पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी (Shri Sammed Shikharji) को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ आज दिल्ली, मुंबई और गुजरात में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. यह तीर्थ गिरिडीह जिले में स्थित है. दिल्ली के लक्ष्मीनगर में जैन समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं प्रगति मैदान में एकत्र होने के बाद हजारों लोग इंडिया गेट पर पहुंच गए. जैन समुदाय ने सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की. उनका कहना है कि श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने से उसे नुकसान होगा. उन्होंने झारखंड इस संबंध में जैन समुदाय ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का मन बनाया है.