जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन, 2 लोग गिरफ्तार
Jun 12, 2022, 13:09 PM IST
जामा मस्जिद में हुए विरोध के बाद पुलिस ने बीती रात 2 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में धारा 153ए भी जोड़ दी गई है. पैगम्बर पर विवादित मामले को लेकर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के खिलाफ बीते शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर नमाज के बाद लोगों ने जमकर विरोध करना शुरू किया था. बीते शनिवार को इस पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 तहत मामला दर्ज किया गया था.