Islam सबसे पुराना मजहब, देश जितना Modi का उतना महमूद का- मौलाना महमूद
Feb 11, 2023, 08:31 AM IST
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने रामलीला मैदान में जमीयत के 34वें सत्र के दौरान कहा, "भारत जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही महमूद मदनी का भी है". उन्होंने आगे कहा, " इस्लाम सबसे पुराना मजहब है. ये धरती खुदा के सबसे पहले पैगंबर अब्दुल बशर सईदाला आलम की जमीन है. इसलिए इस्लाम को ये कहना की वह बाहर से आया है, सरासर गलत और बेबुनियादी है".