विपक्ष के गले की फांस हैं AAP की ये 4 योजनाएं, CM केजरीवाल ने बताए नाम
Sep 18, 2022, 14:38 PM IST
Rashtriya Janpratinidhi Sammelan:आम आदमी पार्टी (AAP) के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में देश के 20 राज्यों से कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऑपेरशन लोटस पर चर्चा और देश में AAP का विस्तार करने और उसे मजबूत बनाने की रूपरेखा को तैयार करना है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने AAP की ईमानदार राजनीति, शिक्षा नीति, Mohalla Clinic और Free की रेवड़ी को वो 4 चीजें बताया, जिनसे विपक्ष सबसे ज्यादा परेशान है.