Viral Video: जब नोएडा की तंग गली बनी जंग का मैदान, देखिए कैसे बरसे लाठी-डंडे
जेवर कस्बे में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों तरफ से कई लोग चोटिल हुए हैं. मारपीट की पूरी घटना मोबाइल में किसी ने कैद ली. उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में कुछ महिलाएं बचाव करते दिख रहीं हैं तो कुछ बुजुर्ग भी इस झगड़े को तूल दे रहे हैं. इस बीच एक शख्स के सिर पर डंडा लगता है और खून बहने लगता है. नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- उक्त के सम्बन्ध में दो पड़ोसियों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, थाना जेवर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों को थाने बैठाया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.