लोगों को पता ही नहीं है कि PPE कार्ड का क्या अंजाम होना है- जेजेपी नेता
Feb 21, 2023, 19:36 PM IST
हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना को लेकर विपक्ष लगातार तंज कस रही है. परिवार पहचान पत्र योजना में हुई गलतियों को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है . जेजेपी नेता विभा पांडेय का कहना है कि जिनकी इनकम पहले 1.5 लाख थी अब उनकी इमकम 2 लाख से उपर हो गई है. उनके राशन कार्ड काटे जा रहे है, बुजुर्गों की पेंशन कट रही हैं.पीपीई कार्ड में लोगों को बार बार बदलाव करवाना पड़ रहा है.लोगों को पता ही नहीं है कि PPE कार्ड का क्या अंजाम होना है.