JNU में Scholarship मांगने पर भिड़े यूनिवर्सिटी के गार्ड और छात्र, वीडियो हो रहा Viral
Aug 22, 2022, 23:14 PM IST
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में आज छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूनिवर्सिटी स्टाफ और गार्ड छात्रों के साथ धक्कामुक्की करते दिख रहे हैं. आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी स्टाफ और गार्डों ने मारपीट की है. इस घटना में जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 12 स्टूडेंट घायल हो गए हैं. छात्रों का आरोप है कि करीब एक साल से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई थी, उसे रिलीज किए जाने की मांग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के पास गए थे, लेकिन वहां स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. एबीवीपी प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रवृत्ति घोटाले को दबाने के लिए छात्रों पर हमला कराया.