Congress उम्मीदवार जयप्रकाश ने बताई भजनलाल की वो बात, बोले- मैं बाहरी नहीं, सब पर भारी उम्मीदवार
Oct 16, 2022, 20:20 PM IST
आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य को चुनौती देने उतरे कांग्रेस के दिग्गज नेता जयप्रकाश ने आज कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खुद को बाहरी उम्मीदवार कहे जाने पर कहा कि आदमपुर के लिए वह बाहरी नहीं, सब पर भारी उम्मीदवार हैं. हैरानी की बात है कि विदेश में रहने वाले लोग आज बाहरी-भीतरी की बात कर रहे हैं. जयप्रकाश ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आज तक आदमपुर में एक भी काम नहीं कराया. कभी विधानसभा में आवाज नहीं उठाई। जेपी ने कहा, हुड्डा सरकार के दौरान मैंने आदमपुर में विकास कार्य करवाए. मेरा राजनीतिक दामन पाक-साफ रहा, कभी कोई दाग नहीं लगा. जयप्रकाश ने 1999 के मध्यावधि चुनाव का जिक्र कर भजनलाल की उस बात का जिक्र किया, जब वह कुलदीप के लिए बहुत चिंतित थे. देखें वीडियो-