Video: काचा बादाम हुआ पुराना, नमकीन वाले चाचा हो रहे खूब वायरल
Sep 03, 2022, 13:43 PM IST
काचा बादाम वाले चाचा का गाना सबने सुना होगा, उनका वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके गाने पर रील्स बनने लगे. लोगों ने उनको काफी फेमस किया था. अब एक दूसरा वीडियो वायरल है, जिसमें एक चाचा नमकीन बेचते रहे हैं, उनका बेचने का अंदाज बेहद अलग है. यह चाचा भोपाल के हैं और नमकीन बेचने के अंदाज से सबको लुभा रहे हैं. देखिए आप भी.