Kaithal: बिजली विभाग ने बिजली चोरी में 5.69 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला
Feb 17, 2023, 23:10 PM IST
Kiathal News: बिजली निगम ने बिजली चोरी को लेकर चलाए अभियान के बीच पिछले 11 महीने में बड़ी कार्रवाई की है. कोई मीटर के निकट से तार लगाकर बिजली चोरी कर रहा था तो कोई अधिक लोड खर्च कर कम लोड का बिजली बिल भर रहा था. निगम की इस कार्रवाई से लोड भी कम हुआ है, बिजली भी ज्यादा बाधित नहीं रही है. बिजली निगम ने अप्रैल से लेकर अब तक पूरे जिले में 3223 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. विभाग के अनुसार, इन आरोपियों पर सात करोड़ 41 लाख 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. इसमें से पांच करोड 69 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना वसूल भी लिया है. बिजली निगम के आंकड़ों के अनुसार गांव स्तर पर बिजली चोरी सबसे ज्यादा पकड़ी गई है. वहीं बिजली निगम ने 3223 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई है.